28 July 2025
बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता… सामरी क्षेत्र के ग्रामीणों से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद
कार्रवाई क्राइम बड़ी खबर राज्य

बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता… सामरी क्षेत्र के ग्रामीणों से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद

Sarguja express…..

अंबिकापुर. बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सामरीपाठ पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक झॉ एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर 37 नग भरमार बंदूक की जप्ती की कार्यवाही की गई है.
थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भीतर चरहू, ग्राम भुताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों द्वारा भरमार बंदूक  अवैध रूप से घर में छिपा कर रखी गई थी.

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग एवं अन्य जो पूर्व में नक्सल प्रभावित ग्राम थे, जो अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं। इन ग्रामों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है तथा शासन की मुख्य धारा जोड़ा जा रहा है। जिसके परिणाम फलस्वरूप इन ग्रामों के ग्रामीण पुलिस एवं प्रशासन से जुड़कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहें हैं तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधिओं की सूचना मिलने पर जानकारी पुलिस के साथ साझा करते हैं।

इसी तारतम्य में 22 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चुनचुना, पुन्दाग एवं भूताही के ग्रामीणों बड़ी संख्या में अवैध रूप से देशी भरमार बंदूक कई वर्षों से अपने कब्जे में छिपाकर रखे हैं। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के द्वारा मुखबिर की सूचना से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीकी हेतु थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा स्टाफ के साथ रवाना होकर कैम्प पुन्दाग पहुंचकर, पुन्दाग में कैम्प कर लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था, उसी दौरान स्वयं के मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू, भीतर चरहू, खास चुनचुना एवं ग्राम पुन्दाग के भूताही, कोटवारी पारा, खास पुन्दाग के ग्रामीण काफी संख्या में देशी भरमार बंदूक रखने की पुख्ता जानकारी मिलने पर तत्संबंध में पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर को पुनः अवगत कराया गया। मामले की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु और पुलिस बल की आवश्यक्ता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अन्य विवेचनाधिकारी/पुलिस बल जिसमें थाना प्रभारी कोरंधा उप निरीक्षक विरासत कुजुर, सउनि दशरथ कुजुर, सउनि सुरेश राम, प्र. आर. निर्मल एक्का एवं थाना सामरीपाठ से सउनि सहदेव राम भगत, प्र. आर.  कलेश पैकरा, प्र. आर.  जयदीप सिंह आर. तथा कैम्प पुन्दाग से प्र. आर. अमर लकड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु कैम्प पुन्दाग भेजा गया।  पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शनएवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी  इम्मानुएल लकड़ा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सामरीपाठ के द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर ब्रीफिंग करते हुए सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीमों को रवाना किया गया। पुलिस टीम की तस्दीकी एवं कार्यवाही उपरांत ग्राम चुनचुना से 14, पीपरढाबा से 3,
चरहू से 8,भीतर चरहू से 2, भूताही से 8, पुन्दाग से
कुल 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु भरमार बंदूक रखना बताया गया है। भरमार बंदूक कहां से लाई गई इस संदर्भ में विवेचना जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विरासत कुजुर, स.उ.नि. सहदेव राम भगत, सुरेश राम, दशरथ कुजुर, प्र. आर. कलेश पैकरा, जयदीप सिंह, निर्मल एक्का, अमर लकड़ा, अजमेरू हसन, आर. आदित्य कुजुर, आर. अजय कुमार, शंकर सोनी, मोती राम राजवाड़े डीएसएफ धर्मेन्द्र सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *