27 July 2025
अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए मनाया मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे
आयोजन राज्य स्वास्थ

अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए मनाया मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे

Sarguja express …..

उदयपुर। ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की सीएसआर पहल के तहत साल्ही और तारा गांवों में मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में परसा, साल्ही, घाटबर्रा, फतेहपुर और तारा गांवों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना और महिलाओं व किशोरियों को सुरक्षित मासिक धर्म प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर डॉ. पूजा पांडे द्वारा एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व, सुरक्षित और स्वच्छ प्रथाएं, सामाजिक मिथकों और वर्जनाओं को दूर करने की आवश्यकता, तथा सैनिटरी उत्पादों के उचित निपटान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। यह सत्र प्रतिभागियों के लिए जानकारीपूर्ण रहा और एक ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ वे इस संवेदनशील विषय पर खुलकर चर्चा कर सकें।

सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, जिससे उन्हें आवश्यक मासिक धर्म उत्पादों तक पहुंच प्राप्त हो सके और स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिले। यह पहल महिलाओं और किशोरियों को नियमित रूप से स्वच्छ और सुरक्षित विकल्प अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

यह आयोजन मासिक धर्म से जुड़ी बातचीत को सामान्य बनाने और ग्रामीण समुदायों में स्वच्छ प्रथाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा। प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी ने यह दर्शाया कि समुदाय में जागरूकता बढ़ रही है और सकारात्मक बदलाव के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम ने समुदाय के अन्य सदस्यों को भी मासिक धर्म स्वच्छता पहलों का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *