18 October 2024
68 लीटर 400 मिलीलीटर अवैध शराब किया गया जप्त… अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तस्कर… दो मोटरसाइकिल भी पुलिस के कब्जे में
कार्रवाई क्राइम राज्य

68 लीटर 400 मिलीलीटर अवैध शराब किया गया जप्त… अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तस्कर… दो मोटरसाइकिल भी पुलिस के कब्जे में

अंबिकापुर.अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले मे सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कुल 68 लीटर 400 मिलीलीटर अवैध शराब जप्त किया गया है।
आरोपी रात मे अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है.
अभियान दौरान थाना लखनपुर पुलिस टीम कों 28 जनवरी कों रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम मुटकी की ओर से 02 संदिग्ध व्यक्ति अलग अलग मोटरसायकल मे भारी मात्रा मे अवैध शराब रखकर आने वाले हैं, सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल बदगर्री चौक नहर पुलिया के पास  घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन कों रोकने का प्रयास किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपने मोटरसायकल कों नही रोका गया, पुलिस टीम होने का आभास होने पर उक्त दोनों मोटरसायकल चालकों द्वारा अपने वाहन कों घटनास्थल पर छोड़कर रात के अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु संभावित प्रयास किये गए बाद मे उक्त दोनों मोटरसायकल की तलाशी लेने पर कुल 180 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 32 लीटर 400 मिलीलीटर एवं दूसरे मोटरसायकल की तलाशी लेने पर कुल 200 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 36 लीटर जप्त किया गया, आरोपियों के कब्जे से कुल 380 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 68 लीटर 400 मिलीलीटर कुल किमती 41800/-  रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल मौक़े से बरामद किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना लखनपुर मे अलग अलग दो प्रकरण धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जायगी।
सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, सहायक उप निरीक्षक नैतराम पैकरा, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र राम ठाकुर, आरक्षक रामाशंकर पावले, तेजराम भगत, जगजीवन बैंक, अमरेश दास, देवेन्द्र सिंह, जानकी प्रसाद राजवाडे, वंदे केरकेट्टा, इन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *