21 November 2024
फन एन्ड फिश वर्ल्ड संभाग का सबसे बड़ा मेला…. पहली बार यहां देखने को मिल रहा हजारों मछलियों का अजायब घर… सेल्फी प्वाइंट भी है विशेष आकर्षण का केंद्र… पहुंच रही लोगों की भारी भीड़… देखिए वीडियो
मनोरंजन राज्य व्यवसाय

फन एन्ड फिश वर्ल्ड संभाग का सबसे बड़ा मेला…. पहली बार यहां देखने को मिल रहा हजारों मछलियों का अजायब घर… सेल्फी प्वाइंट भी है विशेष आकर्षण का केंद्र… पहुंच रही लोगों की भारी भीड़… देखिए वीडियो

अंबिकापुर। शहर के कलाकेंद्र मैदान में आयोजित फन एंड फिश वर्ल्ड सरगुजा संभाग का अब का सबसे बड़ा मेला है। मेले में सरगुजा जिले के साथ ही पड़ोसी जिलों सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है और जमकर खरीददारी करने के साथ ही आकर्षक झूलों का लुत्फ उठा रहे है। यहां आने वाले लोगों को मछली की दुनिया फिश एक्वेरियम देखने को मिल रही है जिसमें हजारों प्रकार की मछलियों का संग्रह पहली बार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेले में सेल्फी प्वाइंट भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। मेले में ऊनी कपड़ों के विशाल रेंज उलब्ध है इसके साथ ही हैंडलूम, साड़ी, बेडशीट, अगरबत्ती समेत अनेकों सामान उपलब्ध है। किफायती दामों पर उपलब्ध सामान ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। मेले में बच्चों के लिए रंग बिरंगे खिलौने समेत कई प्रकार के मनोरंजन का साधन उपलब्ध है। मेले के संचालक ने लोगों से एक बार मेला में अवश्य पधारने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *