अम्बिकापुर। मतदान से हम केवल वर्तमान के लिए सरकार नहीं चुनते बल्कि हमारे फैसले से हमारे बच्चों का भविष्य भी तय होता है । बच्चों के सपनो को आकार देने के लिए सही सरकार चुनने का आग्रह कर रही हैं ये दो प्यारी बच्चियां स्वास्तिका और शांभवी। स्वास्तिका और शांभवी माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में कक्षा 1 की विद्यार्थी हैं । इस छोटी सी उम्र में वह जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील सबसे कर रहीं है ।
गौरतलब है की शांभवी और स्वास्तिका जुड़वा बहने है । इनके माता पिता अंबिकापुर के लेज़र हॉस्पिटल में चिकत्सक हैं । इनकी माता जन्हा शहर की जानी मानी प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अपेक्षा सिंह हैं वन्ही इनके पिता डॉ योगेंद्र सिंह गहरवार पथरी व मूत्र रोग विशेषज्ञ होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में अक्सर देखे जाते हैं ।
शांभवी और स्वास्तिका की अपील
दीदी भैया बब्बा दादी
प्यारे चाचा और चाची जी
मामी मामा नानी नाना
वोट डालने सब जन जाना
ताकि बने सही सरकार
मेरे सपने लें आकार
पापा मम्मी और टीचर जी
वोट डालने जाना जल्दी