26 December 2024
एक तरफ आर्थिक तंगी…दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल रामानुजगंज के युवक के उपचार के लिए निजी अस्पताल में आ रहा काफी खर्च… परिवार हुआ लाचार.. लगा रहे मदद की गुहार… सही समय पर मदद से बच सकती है जान
राज्य स्वास्थ

एक तरफ आर्थिक तंगी…दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल रामानुजगंज के युवक के उपचार के लिए निजी अस्पताल में आ रहा काफी खर्च… परिवार हुआ लाचार.. लगा रहे मदद की गुहार… सही समय पर मदद से बच सकती है जान

रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजेश सोनी पिता अरविंद सोनी उम्र 26 वर्ष बुधवार के सुबह सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगी जिससे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इलाज में काफी खर्च आ रहा है। परंतु स्वजन की ऐसी स्थिति नहीं है कि अब एक भी रुपए घर से लगा सके जितना भी जमा पैसा था सब खत्म हो चुका है ऐसे में स्वजनों ने मदद की गुहार लगाई है।

राजेश सोनी के बड़े भाई रुपेश सोनी ने बताया कि राजेश सोनी घूम घूम कर बर्तन बेचता था। जैसे तैसे अपना आजीविका का पालन करता था हम सब की स्थिति ऐसी नहीं है कि हम पैसा लगा सके सर में चोट के कारण भाई अभी आईसीयू में है प्रतिदिन बहुत पैसा खर्च हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तत्काल ब्रेन का ऑपरेशन करना पड़ेगा इसके लिए लाखों रुपए लगेंगे। रुपेश सोनी ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि आप सब की छोटी-छोटी मदद हमारे भाई की जान बचा सकती है। भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 38701033187 में पैसा डालकर मदद कर सकते हैं।फोन पे नम्बर 8580936146 में डाल सकते है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने की आर्थिक मदद

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल को जब जानकारी मिली तो तत्काल उनके द्वारा आर्थिक मदद स्वजनों को प्रदान की गई यदि इसी प्रकार से अन्य लोग भी मदद करेंगे तो राजेश की जान बच जाएगी।

चार महीना पहले हुई थी शादी

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजेश की शादी 4 माह पूर्व की हुई थी घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी जैसे तैसे आजीविका चल रहा था परंतु दुर्घटना ने परिजनों को पूरी तरह से तोड़ दिया है ऐसे में छोटी-छोटी मदद भी राजेश की जान बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *