रामानुजगंज(विकास केशरी)
बलरामपुर वन परीक्षेत्र बलरामपुर के अंतर्गत ‘पौधा तुहर द्वार, योजना अंतर्गत निशुल्क पौधा वितरण का शुभारंभ किस्मत नर्सिंग कालेज के डायरेक्टर डॉ अमरेश सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को एवं स्थानीय लोगों को पौधा वितरित किया गया।
डॉ अमरेश सिंह ने योजना की जमकर सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे घर-घर में पौधा लगाने के प्रति जागरूकता आएगी एवं हरियाली भी बढ़ेगी। रेंजर सलीम मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि पौधा तूहर द्वार योजना अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्ष का वितरण गांव गांव जाकर किया जाएगा। आज करीब 700 पौधा का वितरण किया गया। हम लोगों का प्रयास है कि प्रत्येक घर तक पौधा दे कर उसे लगाने एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित कर सकें।