17 September 2024
8 माह के बच्चे के गले में फंसा नारियल का टुकड़ा, ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद बच्चा सुरक्षित,,,मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन
स्वास्थ राज्य

8 माह के बच्चे के गले में फंसा नारियल का टुकड़ा, ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद बच्चा सुरक्षित,,,मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार कई ऐसे ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जो बड़े महानगरों में ही हो सकते हैं। ऐसा ही एक और ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चिकित्सकों की टीम में किया है। दरअसल आठ माह के एक बच्चे के गले में नारियल का टुकड़ा फंस गया था। अंबिकापुर में कई निजी अस्पताल में उसे ले जाने के बाद जब परिजन पूरी तरह से हार गए तब जाकर बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाकर दिखाया। यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने ढाई घंटे तक बच्चे का ऑपरेशन करते हुए गले के अंदर फंसे नारियल के टुकड़े को बाहर निकाल लिया। चिकित्सकों के अनुसार अगर वह टुकड़ा गले के नीचे जाकर फंस जाता तो बच्चों की स्थिति गंभीर हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार जयनगर क्षेत्र निवासी रामदेव के आठ माह के बच्चे आदित्य के गले में नारियल का टुकड़ा जाकर फंस गया था। परिजन आनन फानन में उसे मिशन अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर देने के बाद परिजन उसे अंबिकापुर का ही एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां भी कुछ नहीं हो पाने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग में बच्चे को दिखाया गया। डॉ अनुपम मिंज,डॉक्टर बी आर सिंह, डॉ उषा, एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर शिवांगी भगत सहित सर्जरी एवं बच्चा विभाग के चिकित्सकों की उपस्थिति में बच्चों का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसे वार्ड में दाखिल कराया गया था। पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आज बच्चों को छुट्टी दे दी गई। बच्चों के स्वस्थ हो जाने पर परिजन ने चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *