20 January 2025
56 नग साल चिरान लोड पिकप को वन एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा….जप्त लकड़ी का बाजार मुल्य दो लाख रूपये, एक व्यक्ति पकड़ाया…वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही
कार्रवाई क्राइम राज्य

56 नग साल चिरान लोड पिकप को वन एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा….जप्त लकड़ी का बाजार मुल्य दो लाख रूपये, एक व्यक्ति पकड़ाया…वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही

Sarguja express….
घर पर छापामारी के दौरान एक मोटर सायकिल, तीन आरा, दो बसुला और दो नग सिल्ली भी हुई जप्त

उदयपुर – लकड़ी तस्करी में शामिल पिकप वाहन को वन एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम पकड़कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है । वन अमला उदयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को 1 बजे करीब वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटबर्रा के केर्रीपारा से एक पिकप में अवैध साल चिरान परिवहन होने की सूचना मिली थी । सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पिकप वाहन को पकड़ने के लिए तारा पुलिस, उदयपुर पुलिस की टीम एवं वन अमला द्वारा घेराबंदी कर पिकप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1179 को सूरजपुर रोड में दौड़ाकर ग्राम देवटिकरा में सुबह 4 बजे करीब पकड़ा गया। वाहन को पकड़ने के दौरान मौका पाकर वाहन चालक एवं वाहन में सवार तीन अन्य लोग फरार हो गये। एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसे पहले पुलिस थाना लाया गया फिर वाहन एवं पकड़े गये व्यक्ति को वन अमला के सुपुर्द किया गया वन अमला द्वारा वन चौकी उदयपुर लाकर वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही जारी है। पिकप वाहन को पकड़कर लाने के बाद पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर वन अमला द्वारा केर्रीपारा घाटबर्रा में रामेश्वर लकड़ा के घर जाकर तलाशी ली गई जहां वन अमला को एक मोटर सायकिल क्र. सीजी 15 ईडी 7370, तीन आरा, दो बसुला और दो नग सिल्ली की बरामदगी हुई। सभी को वन चौकी लाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
लकड़ी तस्करी में शामिल एक व्यक्ति के अलावा अन्य लोगों के 7 अन्य लोगों के भी सामने आ रहे है उनके विरुद्ध भी वन अमला द्वारा कार्यवाही
उक्त कार्यवाही में उदयपुर पुलिस की टीम थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में तथा तारा पुलिस की टीम प्रधान आरक्षक जगमंडल लकड़ा, आरक्षक अमर सिंह, देवनीश और वन अमला की टीम में वनपाल चन्द्रभान सिंह, गिरीष बहादूर सिंह, अशोक प्रताप सिंह, परमेश्वर सिंह, अंशु माला, वनरक्षक दिनेश तिवारी भरत सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, सहिस कपूर, ऋषि रवि, नन्दकुमार, संतोष पैकरा, विष्णु सिंह सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *