सीतापुर – स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में आज एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया,जहा एन् एस यू आई के प्रदेश सचिव राहुल गुप्ता एवं ब्लाक अध्यक्ष दिलेश तिग्गा के नेतृत्व में क्षेत्र के 50 से ज्यादा युवाओं ने एन एस यू आई का दामन थामा। प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खाद्य मंत्री, क्षेत्रीय विधायक श्री अमरजीत भगत के कार्यो से प्रभावित होकर क्षेत्र के 50 से अधिक युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की ।साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन के रीति – नीति के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु सभी युवाओं ने संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण करने वाले राहुल कंदरा,कमल साय, सोनू सिंह,रवीशंकर बेक,मुकेश खलखो,राम लखन,पिंटू,रुबीन किंडो, सिलबिस्तर एक्का,चमर साय, अनिल करकेट्टा,वितुस खलखो,मुकेश भगत,लाल कृष्ण पैंकरा,राजेश,सुधीर एक्का,अनुप भगत,शंकर पावेल,अभिषेक कंवर ,आदि पचास एनएसयूआई नवनियुक्त सदस्यों ने माननीय खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं युवा नेतृत्वकर्ता आदित्य भगत समेत एनएसयूआई प्रदेश सचिव राहुल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष दिलेश तिग्गा का आभार व्यक्त किया ।
राजनीति
राज्य
50 युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की
- by Chief editor Deepak sarathe
- 16 August 2023
- 0 Comments
- 445 Views

Related Post
जेल में हुई मुलाकात, छूटने के बाद ज्यादा
23 March 2025
बलरामपुर में लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवार
23 March 2025
ब्रेकिंग न्यूज़…कार्मेल स्कूल में अध्यनरत कक्षा नवमी की
23 March 2025
अंबिकापुर के शुभम आये एसएससी में टॉपर ,
22 March 2025