अम्बिकापुर । खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित धान खरीदी की निरंतर जांच की जा रही है। जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए बिचौलियों पर प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है। कलेक्टर श्री कुंदन के निर्देशानुसार अधिकारी फील्ड पर उतरकर उपार्जन केंद्रों में जाकर स्वयं जांच कर रहे हैं। प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान खरीदी, भण्डारण, परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार को केदमा समिति में दो किसानों का 235 बोरा अवैध धान खपाते हुए जब्त किया गया। जिसमें जांच के दौरान पाया गया कि कोचिए सोमारू द्वारा 64 क्विंटल धान एवं रामप्रसाद द्वारा 30 क्विंटल अवैध धान खपाने लाया गया था। मौके पर पंचनामा तैयार कर धान जब्त कर लिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री आकाश गौतम, खाद्य निरीक्षक श्री सतपाल सिंह तथा आरएईओ श्री राधाकृष्ण मौजूद थे।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 6 प्रकरण में 1058 क्विंटल अवैध धान जप्त कर कार्रवाई की गई है