27 July 2024
2023 चुनाव..  सरगुजा जिला के तीनों विधानसभा में 649319 मतदाता करेंगे मतदान,पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा… पहली बार दिव्यांग एवं असहाय वृद्ध जनों के लिए होम वोटिंग का रहेगा विकल्प… सरगुजा जिला के 786 मतदान केंद्रों में होगा मतदान
चुनाव राज्य

2023 चुनाव..  सरगुजा जिला के तीनों विधानसभा में 649319 मतदाता करेंगे मतदान,पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा… पहली बार दिव्यांग एवं असहाय वृद्ध जनों के लिए होम वोटिंग का रहेगा विकल्प… सरगुजा जिला के 786 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचन के संदर्भ में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद मतदाताओं के नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन करने हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था जिसके आधार पर सरगुजा जिला में विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या में वृद्धि एवं कमी आई है।

02 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के समय जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 35 हजार 871 थी, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर की स्थिति में जिले में 6 लाख 49 हजार 319 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 1 हजार 113 पुरूष मतदाता, 3 लाख 28 हजार 190 महिला मतदाता और 16 थर्ड जेण्डर मतदाता है। 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले में कुल 1 लाख 78 हजार 600 युवा मतदाता हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 23926 मतदाता और 20-29 आयु वर्ग के 1 लाख 54 हजार 674 मतदाता शामिल हैं।
मतदान केंद्रों के सम्बंध में उन्होंने बताया कि जिले में कुल 786 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें विधानसभा क्रमांक 09-लुण्ड्रा में 254 मतदान केन्द्र. विधानसभा क्रमांक 10-अम्बिकापुर में 281 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त 01 मतदान केन्द्र गेतरा, सूरजपुर जिले के अंतर्गत आयेगा। विधानसभा क्रमांक 11- सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र है। इसके साथ ही विधानसभा क्रमांक 05-भटगांव में 06 मतदान केन्द्र आते हैं, जहां जिले के 6127 मतदाता मतदान करेंगे।

लुन्ड्रा विधानसभा में 3579 पुरुष एवं 4115 महिलाओं का नाम जुड़ा है,वही अंबिकापुर विधानसभा में 5013 पुरुष एवं 6216 महिला, सीतापुर विधानसभा में 4398 एवं 5500 महिलाओं का नाम जोड़ा गया है।तीनों विधानसभा में 28882 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है।

दावा आपत्ति उपरांत लुन्ड्रा विधानसभा में 2550 पुरुष एवं 2743 महिला का नाम विलोपन किया गया है,वहीं अंबिकापुर विधानसभा में 2379 पुरुष एवं 2346 महिला का नाम हटाया गया है।इसी प्रकार सीतापुर विधानसभा में 2521 पुरुष एवं 2835 महिलाओं का नाम विलोपित किया गया है।कुल तीनों जिले में 15374 महिला एवं पुरुषों का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि यह ऐसे मतदाता हैं, जिनकी शादी हो गई है और वह अनयत्र जगह चले गए हैं एवं कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम विलोपन किया गया है। इसी प्रकार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान विशेष रूप से जिन युवाओं की उम्र 1 अक्टूबर 2023 को उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनका भी नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाया गया।जिसमें लुन्ड्रा विधानसभा में 1018 युवाओं एवं 1383 युवतियों का नाम जोड़ा गया है ,इसी प्रकार अंबिकापुर विधानसभा में 2631 युवाओं एवं 3873 युवतियों का नाम जोड़ा गया है।सीतापुर विधानसभा में 1869 युवाओं एवं 2673 युवतियों का नाम जोड़ा गया है।कुल13448 नए युवा मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रशासन में लुण्ड्रा
विधानसभा में 96 हजार 224 पुरुष एवं 97235 महिला मतदाता,अंबिकापुर विधानसभा में 125935 पुरुष एवं 128910 महिला मतदाता है।सीतापुर विधानसभा में 98954 पुरुष एवं 102045 महिला मतदाता है।कुल तीनों विधानसभा में 6 लाख 49319 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया में लगी हुई थी खुशी की बात है कि महिला मतदाताओं की संख्या बड़ी है यह प्रशासन के लिए शुभ संकेत है।
कलेक्टर ने कहा कि पहली बार दिव्यांग जनों एवं असहाय वृद्धजन जो बिस्तर पर हैं और मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते उनके लिए लिए होम वोटिंग का विकल्प रहेगा। इससे पूर्व प्रदेश में 2019 में मरवाही विधानसभा उपचुनाव में यह सुविधा दी गई थी लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की है।होम वोटिंग को लेकर कलेक्टर ने कहा कि पूरी पारदर्शिता होगी एवं पूरी सिक्रेसी मेंटेन किया जाएगा,यह लोग डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डाल सकेंगे।घर पूरी तरह मतदान केंद्र में परिवर्तित हो जाएगा,अभी कितने ऐसे लोग हैं उनका चिन्हांकन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम अभी मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गए हैं उन मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से नाम निर्देशन के अंतिम दिवस के 10 दिन पूर्व तक की जावेगी,लेकिन निर्वाचन की घोषणा होने के दिन से मतदाताओं के विलोपन हेतु फार्म 7 स्वीकार नहीं किया जाएगा।फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाताओं की एंट्री में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सरगुजा जिला के 786 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि सरगुजा जिला के अंबिकापुर विधानसभा में 282 मतदान केंद्र एवं लुन्ड्रा विधानसभा में 254,सीतापुर विधानसभा में 245 एवं अंबिकापुर विधानसभा के भटगांव क्षेत्र में पढ़ने वाले 6 मतदान केदो में मतदान संपन्न होगा। सरगुजा जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन संबंधी निर्देशन पत्र अंबिकापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *