Sarguja express
अंबिकापुर । सरगुजा जिला क्रिकेट संघ नें वर्ष 2026-27 हेतु सभी वर्गाें के ट्रायल की तिथियां घोषित कर दी है जिसके तहत अन्डर 14 और अन्डर 16 ( बॉयज ) का ट्रायल अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में 27 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से होना है। ट्रायल के दिन सभी खिलाडियों को क्रिकेट के सफेद पोशाक में अपने क्रिकेट किट सहित दिये गये समय एवं दिनांक को उपस्थित होना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिये सभी खिलाडियों को ओरिजनल पिछले 6 वर्षों की अंक सूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सभी ओरिजनल और मोबाईल नम्बर सहित दो फोटो और 500 फीस लेकर आना अनिवार्य होगा। इस वर्ष अन्डर 14 का कट ऑफ डेट 1 सितम्बर 2011 से 31 अगस्त 2013 और अन्डर 16 का कट ऑफ डेट 1 सितम्बर 2010 से 31 अगस्त 2012 है। इसके बीच के ही खिलाडी ट्रायल में पात्र होगें।
इस चयन ट्रायल के सेलेक्टर संजय सिंह , राजेश अग्रवाल ( लिली ) अमित सिन्हा होंगे।
यह ट्रायल स्थानीय स्तर पर राज्य स्तरीय चयन की दिशा में पहला कदम है। चूंकि वर्षा ऋतु के बाद तुरंत ही क्रिकेट सीजन शुरू हो जाता है इसलिए अभी से सरगुजा क्रिकेट संघ अपने जिले की खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में 30 खिलाड़ियों चयन कर, प्रशिक्षण कैंप लगाकर,आपस में मैच खिलाकर अंतिम 16 खिलाड़ियों की टीम बनाने का निर्णय संघ द्वारा किया गया है।जिसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भविष्य में जिले एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। ये जानकारी संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल नें दी है।