Sarguja express …..
अंबिकापुर। मां के साथ सो रहे दो मासूम भाइयों की मौत सांप के काटने से हो गई। सदमे में मां की हालत गंभीर हो गई है जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना क्षेत्र ग्राम छिंदिया बांध पारा निवासी प्रताप राजवाड़े का 13 वर्षीय पुत्र सूर्यभान राजवाड़े और छोटा बेटा मानव राजवाड़े दोनों 29 में की रात अपनी मां भाग्यश्री के साथ खाना पीना खाकर सो रहे थे। देर रात लगभग 2:00 बजे दोनों बेटे उठे और पेट कमर में दर्द के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी की बात कही। कुछ ही देर में दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा। तत्काल निजी वाहन से दोनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे जहां मानव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गंभीर स्थिति में सूर्यभान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां लाते ही चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों की मौत से परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल गूंजने लगा। सदमे में मां की हालत बिगड़ गई। उसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।