19 September 2025
14 सितम्बर को अंबिकापुर में अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल, 15 सितम्बर को अंडर-14 खिलाड़ियों का बोन टेस्ट
आयोजन खेल राज्य

14 सितम्बर को अंबिकापुर में अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल, 15 सितम्बर को अंडर-14 खिलाड़ियों का बोन टेस्ट

Sarguja express

अंबिकापुर….छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के तत्वावधान में आगामी 14 सितम्बर को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में **अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल** आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। ट्रायल की निगरानी के लिए रायपुर से ऑब्जर्वर जितेंद्र टांग विशेष रूप से अंबिकापुर पहुंचेंगे।

U 16 का कट ऑफ डेट 1सितम्बर 2010 से 31 अगस्त 2012 होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले नए खिलाड़ियों को पंजीयन शुल्क 200 और ट्रायल शुल्क 300 देना होगा जबकि इस सत्र के पूर्व में ट्रायल दिए खिलाड़ियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधार कार्ड (फोटो सहित), जिले का मूल निवास प्रमाणपत्र, छः साल की मार्कशीट और हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस में उपस्थित होना होगा। यदि खिलाड़ी या उसके अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं, तो जिले में कम से कम छह माह का कार्यकाल होना जरूरी है।

इस ट्रायल में सरगुजा क्रिकेट संघ के चयनकर्ता श्री आशीष दुबे एवं श्री गोपाल सूत्रधर होंगे ।
अंडर-16 ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ियों को आगे चुना जाएगा। इन खिलाड़ियों के बीच आपस में मैच कराया जाएगा। प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर अंततः 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी प्रतियोगिताओं में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आगामी 15 सितम्बर को सरगुजा, जशपुर एवं कोरिया जिले के अंडर 14 के खिलाड़ियों का संजीवनी हॉस्पिटल, गौरव पथ, न्यू बस स्टैंड, अंबिकापुर में समय 12 बजे से ** बोन टेस्ट** कराया जाएगा। इस टेस्ट का उद्देश्य खिलाड़ियों की वास्तविक आयु सुनिश्चित करना है, ताकि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर खेलने वाले खिलाड़ियों की छटनी हो सके एवं सही प्रतिभाओं को आगे अवसर मिल सके।
इधर under 19 के कैंप गाँधी स्टेडियम में लगातार चल रहे है… जहाँ अनुभवी कोच अलंकार तिवारी, मृगांक साहू, विनायक शर्मा, विशेष दुबे और सौभिक दास गुप्ता लगातार बच्चों को फिटनेस और स्किल की जानकारी दे रहे है…

इन आयोजनों को लेकर खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि ऐसे अवसर से नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *