27 July 2024
12वी में सरगुजा में टॉप किए निलय चौधरी को विधायक राजेश अग्रवाल ने मोबाइल फोन से दी बधाई
शिक्षा राज्य

12वी में सरगुजा में टॉप किए निलय चौधरी को विधायक राजेश अग्रवाल ने मोबाइल फोन से दी बधाई

लखनपुर….अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने 12वी में सरगुजा में टॉप किए निलय चौधरी को मोबाइल से बधाई और शुभकामनाएं दी और ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सूरी को भी मोबाइल से बधाई दी ।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आयोजित 12वीं 2024 की परीक्षा परिणाम में ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल अंबिकापुर के छात्र निलय चौधरी ने 98.2% अंकों के साथ सरगुजा में टॉप किए हैं ग्राम अजिरमा निवासी गोरेलाल चौधरी वह राममूर्ति चौधरी सुपुत्र ने एक साथ कई उपलब्धि हासिल की है।
जिस पर अंबिकापुर विधानसभा के विधायक राजेश अग्रवाल ने आज दिन मंगलवार को मोबाईल से ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सुरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नीलय चौधरी सरगुजा जिले टाप किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई और अपने जिला एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया और शिक्षा की दृष्टिकोण से हर संभव मदद करने का भी आश्वासन विधायक राजेश अग्रवाल ने आगे यह भी कह की इसी तरह आगे की भी पढ़ाई से अपने क्षेत्र अपने जिले का नाम रौशन करते रहें इसी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई।


वही सरगुजा में टॉप किया निलय चौधरी ने सबसे खास बातें यह है कि नीलय ने बिना ट्यूशन अथवा कोचिंग के जेजेई मैंस क्लियर कर लिया है वह जेजेइ एडवांस्ड की तैयारी में लगे हुए हैं इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं नीलय की इच्छा कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करने की है नीलय की बड़ी बहन 96% अंगों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी उन्होंने नीट क्वालीफाई किया है अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं दोनों भाई-बहन ने सरगुजा का नाम रौशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *