27 July 2024
11 हाथियों का दल सायर रानू माड़ा जंगल में कर रहा विचरण ,डांडगांव से उदयपुर होते हुए पहुंचा सायर…हाथियों से दूरी बनाने गांव में कराई जा रही है मुनादी
राज्य समस्या

11 हाथियों का दल सायर रानू माड़ा जंगल में कर रहा विचरण ,डांडगांव से उदयपुर होते हुए पहुंचा सायर…हाथियों से दूरी बनाने गांव में कराई जा रही है मुनादी

उदयपुर – विगत तीन दिनों पूर्व सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किए 11 हाथियों का दल मनोहरपुर जंगल दावा आसपास में दर्जनों किसानों के खड़ी धान के फसल को नुकसान पहुंचा कर अब वह रविवार की सुबह उदयपुर के करीब से होते हुए सायर के रानू माड़ा जंगल में विचरण कर रहा है। हाथियों के दल द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं पहुंचाई गई है। वन मंडलाधिकारी टी शेखर के मार्गदर्शन में उप वन मंडलाधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर व वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के नेतृत्व में वन अमला द्वारा हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है। अलग अलग पालियों में वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। माइक के माध्यम से हाथी विचरण कर रहे गांव सहित अगल बगल गांवों के लोगों को भी सुरक्षित और सचेत रहने, हाथियों से दूरी बनाने गांव में मुनादी कराई जा रही है। मनोहरपुर दावा सहित अन्य ग्राम में हुए फसल नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा तैयार किया जा रहा है। चर्चा के दौरान वन अमला की टीम ने बताया वीडियो और फोटो के चक्कर में कुछ लोग सुरक्षा चेतावनी को अनसुना कर हाथियों के बिलकुल नजदीक पहुंच जा रहे हैं। जो काफी नुकसानदायक हो सकता है ।

वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया की हाथियों द्वारा अभी तक 17 किसानों के लगभग 7 हे.फसल व ग्राम दावा में एक व्यक्ति के घर को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है। सुरक्षा उपकरण टार्च का वितरण हाथी मित्र दल के सदस्यों को किया गया है। वन अमला की टीम वनपाल दुर्गेश सिंह, चंद्रभान सिंह, गिरीश बहादुर, शशिकांत सिंह, राम बिलास सिंह, सियाराम वर्मा, वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े, विष्णु सिंह, अवधेश कुमार, नंद कुमार सिंह, भरत सिंह, दिनेश तिवारी, धनेश्वर सिंह, ऋषि कुमार रवि, इग्नेश बेक, बुधसाय, बसंत, प्रवीण शर्मा, रेलुश खेस के साथ वन प्रबंधन समिति के सद्स्य और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की निगरानी में 24 घंटे लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *