27 July 2024
10 वर्षीय बालक रिशु के गायब होने को लेकर पुलिस पुलिस अधिकारियों ने झोंकी पूरी ताकत… अतिरिक्त बल लगाकर चल रही खोजबीन, वाहनों की भी हो रही जांच
क्राइम राज्य

10 वर्षीय बालक रिशु के गायब होने को लेकर पुलिस पुलिस अधिकारियों ने झोंकी पूरी ताकत… अतिरिक्त बल लगाकर चल रही खोजबीन, वाहनों की भी हो रही जांच

प्रतापपुर. 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप के गायब होने के बाद जहां प्रतापपुर नगर में हड़कंप मचा हुआ है। वही सूरजपुर एसपी एडिशनल एसपी एसडीओपी के दिशा निर्देश पर प्रतापपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पूरा ताकत झोंक दिए हैं तथा एक्स्ट्रा पुलिस बल प्रतापपुर क्षेत्र में खोजबीन के लिए लगाए गए हैं जहां स्पेशल पुलिस बल सहित साइबर पुलिस सेल क्राइम सेल की मदद से प्रतापपुर थाना में ही चारों ओर से होने वाली कॉल ट्रेकिंग की जा रही है। तथा प्रतापपुर पुलिस ने गांव गांव से लेकर सूरजपुर जिले से लेकर अंबिकापुर बलरामपुर बैकुंठपुर सहित आसपास के तमाम जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस मामले को लेकर हाई अलर्ट कर दिया है। जगह-जगह वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। और इस विषय में जहां भी जानकारी लग रही है तत्काल पुलिस मुस्तैद हैजहां बच्चे का अभी तक सीसी कैमरा के माध्यम से भी किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है वही यह चुनौती पुलिस के लिए बालू में सुई खोजने के बराबर मानी जा रही है जहां प्रतापपुर पुलिस प्रशासन ने इस मामला को सुलझाने के लिए जी जान रात दिन एक कर दिए हैं। साइबर व विशेष पुलिस टीम के माध्यम से इस बच्चे की तलाशी जोरों शोरों से है थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि बस एक सुराग मिल जाने के बाद में पुलिस पूरी मामले का खुलासा कर देगी और पुलिस पूरा निष्पक्षता के साथ कड़ी मेहनत कर इस बच्चे को खोजने में रात दिन एक किया हुआ है साइबर सेल व प्रतापपुर क्षेत्र में हुए कॉल डिटेल के माध्यम से पूरी बारीकी के साथ छानबीन चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *