प्रतापपुर. 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप के गायब होने के बाद जहां प्रतापपुर नगर में हड़कंप मचा हुआ है। वही सूरजपुर एसपी एडिशनल एसपी एसडीओपी के दिशा निर्देश पर प्रतापपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पूरा ताकत झोंक दिए हैं तथा एक्स्ट्रा पुलिस बल प्रतापपुर क्षेत्र में खोजबीन के लिए लगाए गए हैं जहां स्पेशल पुलिस बल सहित साइबर पुलिस सेल क्राइम सेल की मदद से प्रतापपुर थाना में ही चारों ओर से होने वाली कॉल ट्रेकिंग की जा रही है। तथा प्रतापपुर पुलिस ने गांव गांव से लेकर सूरजपुर जिले से लेकर अंबिकापुर बलरामपुर बैकुंठपुर सहित आसपास के तमाम जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस मामले को लेकर हाई अलर्ट कर दिया है। जगह-जगह वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। और इस विषय में जहां भी जानकारी लग रही है तत्काल पुलिस मुस्तैद हैजहां बच्चे का अभी तक सीसी कैमरा के माध्यम से भी किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है वही यह चुनौती पुलिस के लिए बालू में सुई खोजने के बराबर मानी जा रही है जहां प्रतापपुर पुलिस प्रशासन ने इस मामला को सुलझाने के लिए जी जान रात दिन एक कर दिए हैं। साइबर व विशेष पुलिस टीम के माध्यम से इस बच्चे की तलाशी जोरों शोरों से है थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि बस एक सुराग मिल जाने के बाद में पुलिस पूरी मामले का खुलासा कर देगी और पुलिस पूरा निष्पक्षता के साथ कड़ी मेहनत कर इस बच्चे को खोजने में रात दिन एक किया हुआ है साइबर सेल व प्रतापपुर क्षेत्र में हुए कॉल डिटेल के माध्यम से पूरी बारीकी के साथ छानबीन चल रही है।
क्राइम
राज्य
10 वर्षीय बालक रिशु के गायब होने को लेकर पुलिस पुलिस अधिकारियों ने झोंकी पूरी ताकत… अतिरिक्त बल लगाकर चल रही खोजबीन, वाहनों की भी हो रही जांच
- by Chief editor Deepak sarathe
- 8 February 2024
- 0 Comments
- 223 Views

Related Post
तेज डायग्नोस्टिक केंद्र में 6 जुलाई को मौजूद
4 July 2025
दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी
4 July 2025
आशीष शील छत्तीसगढ़ यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष
1 July 2025
भूजल संरक्षण की दिशा में सरगुजा जिला प्रशासन
1 July 2025
सरगुजा में 2 घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी… जहर
27 June 2025