अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरगुजा जिले के बतौली में 10 करोड़ की लागत से वेयरहाउस गोदाम का निर्माण किया गया था. जिसमें 20000 मेट्रिक टन धान रखने की क्षमता है. लेकिन इस गोदाम की पोल पहली बरसात ने खोल दी है. जहां गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल गीला हो गया. गीले चावल को बोरे से निकालकर फर्श में सुखाने की कोशिश गोदाम प्रभारी द्वारा की जा रही है. इधर जब हमारे द्वारा जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि इस गोदाम का उद्घाटन हालही में किया गया था। लेकिन पहली बरसात ने 10 करोड़ की लागत से बने गोदाम की पोल खोल कर रख दी है ना ही इस गोदाम को बनाने के समय गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है. वही गोदाम के किनारे मिट्टी कटाव होने से फर्श भी धसने लगे हैं।
गोदाम प्रभारी बेलकोटा अविनाश टंडन ने कहा कि बारिश हो रही थी इस कारण से धान भीगा होगा।