Sarguja express…..
अंबिकापुर. 21 नवम्बर को सरगुजा जिले के अग्रणी बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा एमएसएमई ऋण को विशेष रूप से बढ़ावा देने के लिए रायगढ़ एवं कोरबा जिला में मेगा एमएसएमई आउटरीच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में विशेष रूप से व्यपारियों के लिए सेंट बिजीनेस ऋण, पंजीकृत व्यापारियों के लिए सेंट जीएसटी ऋण, होटल एवं रिसोर्ट के लिए सेंट होटल ऋण एवं अस्पतालों और क्लीनिक के लिए सेंट संजीवनी ऋण एवं विभिन्न ऋणों पर केन्द्रित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रमुख श्री रामाकृष्णा नायक जी एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री रणधीर सिंह जी की विशेष उपस्थिति होगी, साथ ही रायगढ एवं कोरबा जिले के जिला पंचायत के अधिकारी एवं जिला उद्दयोग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सेन्ट्रल बैंक के रायगढ़ एवं कोरबा जिले के स्टाफ़ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी शाखाएं भाग लेंगी एवं शिविर में लगभग 92 करोड़ का एमएसएमई ऋण वितरित किया जाएगा ।

