3 December 2025
सूरजपुर जिले के नशीले इंजेक्शन का सप्लायर चढ़ा आबकारी उड़नदस्ता टीम के हत्थे
कार्रवाई क्राइम राज्य

सूरजपुर जिले के नशीले इंजेक्शन का सप्लायर चढ़ा आबकारी उड़नदस्ता टीम के हत्थे

Sarguja express…..

अंबिकापुर.सुरजपुर जिले का नशीले इंजेक्शन का सप्लायर आबकारी उड़नदस्ता टीम के हत्थे चढ़ा है.
चंद्रेली निवासी रामबरत रवि के कब्जे से 200 नग नशीला इंजेक्शन जप्त कर जेल दाखिल किया गया.संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई  जारी है .

16 नवम्बर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रेली निवासी रामबरत रवि अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बेच रहा है. तत्काल रामबरत के घर दबिश दी गई.रामबरत के घर पहुंचने पर वह एक झोला लेकर घर से निकलकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। उसके द्वारा पकड़े गए झोले की तलाशी लेने पर उसमें दो अलग-अलग कंपनी के 200 नग नशीला इंजेक्शन  बरामद हुआ. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर आज ही  माननीय न्यायालय प्रतापपुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया. जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की नशीले इंजेक्शन के विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है,, यह पिछले कुछ महीनो में नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर 26 वीं बड़ी कार्रवाई है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *