Sarguja express
मो.हदीस
,सीतापुर-ग्राम पंचायत जजगा के कठरापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया जहा एक सात माह के गर्भवती महिला को उसके पति ने डंडे से पीट पीटकर निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी, जिसमें मां के साथ उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई।मामले में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटीं है।
मामला ग्राम पंचायत जजगा के कठरापारा का है । जो 7 नवम्बर025 को दोपहर 2 बजे आरोपी पति राजीव दास महंत आ, बन्नू दास 34 वर्ष,अपने घर पहुंचा जिसमें एक छोटा सा किराना दुकान भी है, दुकान पर उसकी पत्नी नही थी पीछे का भी दरवाजा खुला हुआ था ,पूछने पर पता चला कि वह मायके चली गयी है। आरोपी राजीव दास अपने पड़ोसियों पर शक करता था ,कि उसकी पत्नी को मायके जाने के लिए बहकाते है ,ताकि शराबी पति से छुटकारा मिल जाये ।

पत्नी की मायके पति के घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर ही है ।पत्नी के दुकान व घर को खुला छोड़कर मायके चले जाने से नाराज आरोपी पति ने उसके मायके पहुंच कर उसे फुसलाकर अपने घर लाया और उसे डंडे से बेदम पीटा और इसके बाद एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। जब देर रात तक घर से कोई आवाज़ नही आया तो पड़ोसियों ने 112 डायल कर सूचना दी।मौके पर पहुंची 112 व 108 की टीम ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी।जिसे पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।जहाँ शार्ट हेंड पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला के गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा था, मां के साथ उसकी भी मृत्यु हो गई।
मामले में पुलिस ने धारा 103 (1) बी एन एस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

