Sarguja express….
अंबिकापुर. आबकारी उड़न दस्ता टीम ने एक और नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
भगवानपुर खुर्द निवासी अनीश तिग्गा के कब्जे से अलग-अलग कंपनी के 82 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं. सप्लायर को जेल दाखिल कराया गया है.जब्त तक इंजेक्शन की कीमत 42000 रुपए बताई गई है.आबकारी उड़न दस्ता टीम की नशीले इंजेक्शन टैबलेट कफ सिरप पर पिछले कुछ महीनो में 25वीं बड़ी कार्रवाई है.
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है ..आज 11 नवंबर को उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भगवानपुर खुर्द तालाब के पास एक लड़का काले रंग का कपड़ा पहने इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ भगवानपुर खुर्द आदिवासी पारा तालाब के आसपास घेराबंदी कर संदिग्ध उक्त व्यक्ति को देख उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम अनीश तिग्गा बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में रखे थैले से 82 नग नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की कार्यवाही से नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।।

