13 August 2025
सरगुजा जिले भर से गुम हुए 60 नग मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने किया असल मालिकों को सुपुर्द
कार्रवाई क्राइम ख़बर जरा हटके राज्य

सरगुजा जिले भर से गुम हुए 60 नग मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने किया असल मालिकों को सुपुर्द

Sarguja express….

अंबिकापुर….. सरगुजा जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र से
गुम 60 नग मोबाइलों कों वापस बरामद कर असल मालिकों कों सुपुर्द किया गया. अभियान के दौरान 08 लाख रुपए से अधिक का मोबाइल बरामद हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे साइबर सेल अंबिकापुर जिला सरगुजा द्वारा नागरिको के गुमे हुए मोबाइल फ़ोन कों खोजकर असल मालिकों कों पुनः वापस पहुचाये जाने हेतु अभियान की शुरुवात की गई, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के नेतृत्व मे साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस तकनीक की मदद से कुल 60 गुम मोबाइल फोन कुल कीमती लगभग 08 लाख रुपये ढूंढ निकाले गए, और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया, मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर मोबाइल फोन भीड़भाड़ वाले इलाकों में खो गए थे, जो बाद में ट्रैक कर वापस मांगवाकर पुनः मोबाइल मालिकों कों प्रदान किये गए। गुम मोबाइल मालिकों कों पुनः वापस दिलाने की कार्यवाही मे साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकाश सिन्हा, आरक्षक अनुज जायसवाल, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, विकाश मिश्रा, मनीष सिंह सक्रिय रहे।

 ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदकों ने कराई थी शिकायत दर्ज

आवेदको ने ऑनलाइन पोर्टल  पर अपने मोबाइल फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई थी. इनमें से अधिकतर मामले बाजारों, सब्जी मंडियों, चौक चौराहे, यात्रा के दौरान और मंदिरो के पास सामने आए थे, पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए इन मोबाइल फोनों को ट्रैक किया और फिर उनके मालिकों को सौंप दिया गया।

सरगुजा पुलिस की अपील – सावधानी बरतें

सरगुजा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने मोबाइल फोन का विशेष ध्यान रखें और अगर फोन गुम हो जाए तो पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम एवं अन्य तकनिकी संसाधनों की मदद से गुम मोबाइल फोन को खोजने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाएगा, मोबाइल गुमने पर आवेदक अपने मोबाइल गुमने की रिपोर्ट संचार साथी   एप्लीकेशन अथवा पोर्टल के माध्यम से स्वयं कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *