Sarguja express
रामानुजगंज। आज सुबह 9 बजे के करीब देवगई मोड़ के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग में सड़क किनारे पेड़ काटकर रखे गए डंगाल से ट्रैक्टर के टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क के किनारे खेत में पलटने से ट्रैक्टर चला रहे युवक एवं उसका साथी दोनों दब गए स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल दोनों को बाहर निकल गया व इलाज के लिए बलरामपुर से अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तामेश्वरनगर हवाई पट्टी के समीप रहने वाले तिरु माझी की पिता दशरथ उम्र 19 वर्ष अपने मित्र पिंटू उम्र 20 के साथ बलरामपुर की ओर से अपने ट्रैक्टर में केजबिल पुराना लगवा कर वापस अपने गांव जा रहा था इसी दौरान सुबह 9 बजे के करीब राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे पेड़ों को काटकर डंगाल को रख दिया गया है जिससे ट्रैक्टर की टक्कर हुई एवं ट्रैक्टर आगे जाकर पलट गया जिससे दोनों दब गए दोनों को स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल बाहर निकल गया एवं जिला अस्पताल भेजा गया जहां से तिरु की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया था रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूसरे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।