Sarguja express
अंबिकापुर.
गांधी स्टेडियम मे खेले जा रहे संभाग स्तरीय फूटबाल मैच मे आज के प्रथम मैच सेंट जेवियर अंबिकापुर विरुद्ध संत इग्नासूस चर्च नमनाकला के मध्य खेला गया, जिसमे दोनो टीमों ने प्रथम हाफ मे अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुवे एक दूसरे के ऊपर गोल करने के लिए हावी रहे. मध्यांतर से पहले नमनाकला के खिलाडी लुकस ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त बना ली थी।तथा दूसरे हाफ मे सेंट जेवियर अंबिकापुर टीम के खिलाड़ी ने एक गोल कर गोल अंतर को कम किया. इस तरह नमना की टीम ने 2-1 मैच जीतकर अगले दौर मे प्रवेश किया। तथा आज का दूसरा मैच फूटबाल क्लब खजूरी विरुद्ध डी ब्रदर बढ़नीझरिया टीम के मध्य खेला गया.प्रथम हाफ मे बढ़नी झरिया की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्सन करते हुवे अंजन एवं विजय के एक एक गोल की बदौलत बढ़ानी झरिया के टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली । मैच के दूसरे हाफ मे बढ़नी झरिया के टीम के अंजन ने एक और गोल कर 3-0 की बढ़त बना ली तथा खजुरी की टीम ने काफी दबाव बनाया, लेकिन अंतिम समय तक गोल करने मे नाकाम रही. इस तरह से बढ़नी झरिया के टीम ने मैच 3-0 से मैच जीत ली। आज के मैच के निर्णायक ललित किशोर ,आयुष , अंकुश, दीपक कुजूर, कमलेश किस्पोट्टा,अखिला राजवाड़े , विनोद सिंह एवं मंगल कुमार उपस्थिति रहे। 14 सितम्बर को प्रथम मैच 2 बजे से नव युवक क्लब मोहनपुर विरुद्ध रेलवे करंजी तथा द्वितीय मैच सैनिक स्कूल मेंड्राकला अंबिकापुर विरुद्ध न्यू फ्रेंड्स क्लब कंचनपुर के मध्य खेला जायेगा। सभी फूटबाल खेल प्रेमियों से निवेदन है की भारी से भारी संख्या मे उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

