Sarguja express…..
अंबिकापुर. गांधी स्टेडियम मे खेले जा रहे संभाग स्तरीय फुटबाल मैच के अंतर्गत प्रथम मैच एफ सी सत्तीपारा विरुद्ध बिशुनपुर के मध्य खेला गया, जिसमे दोनो टीमों ने प्रथम हाफ मे अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुवे एक दूसरे के ऊपर गोल करने के लिए हावी रहे, लेकिन मध्यांतर तक गोल नही कर सके।तथा दूसरे हाफ मे भी दोनो टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्सन किया लेकिन गोल् करने मे नाकाम रही. इस तरह मैच का निर्णय टाईब्रेकर से फैसला किया गया, जिसमे बिशुनपुर की टीम ने 3-2 से विजयी रही।तथा आज का दूसरा मैच मेन्ड्रा खुर्द विरुद्ध फूटबाल क्लब रेवापुर् टीम के मध्य खेला गया. प्रथम हाफ मे मेन्ड्रा खुर्द के खिलाड़ी विष्णु के द्वारा एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना दी तथा मध्यांतर पश्चात मेन्ड्रा खुर्द के हरिओम ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 बढ़त दिला दी। इस तरह से मेन्ड्रा खुर्द की टीम ने 2-0 से मैच जीतकर अगले दौर मे प्रवेश कर ली। 16 सितम्बर को प्रथम मैच एफ सी परसोड़ी विरुद्ध न्यू क्लब जामदोहर तथा दूसरा मैच एफ सी बृजनगर विरुद्ध पी जी इलेवन अंबिकापुर के मध्य खेला जायेगा।आज के मैच के निर्णायक आयुष राजवाड़े ,अंकुश , नितेश ,बालसाय राजवाड़े,दीपक कुजूर, कमलेश किस्पोट्टा,अखिला राजवाड़े ,एवं मंगल कुमार के उपस्थिति मे मैच को संचालित किया.

