Sarguja express…..
अंबिकापुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती आशा पाण्डेय, सहायक शिक्षक ,शासकीय प्राथमिक शाला माझापारा अंधला को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं गतिविधियों के कुशल संचालन के लिए शिक्षक सम्मान कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार झा , डीएमसी रविशंकर तिवारी के हाथों प्रदान किया गया। शिक्षिका श्रीमती आशा पाण्डेय बच्चों को मोटिवेशन के साथ- साथ ,नवाचारी गतिविधियों , टी.एल.एम. ,के माध्यम से अध्यापन कार्य कराती है। शिक्षिका श्रीमती आशा पाण्डेय राज्य स्तर, जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर पर कुशल मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं समय पर देती रहती हैं । अन्य विभागीय दायित्वों साक्षरता महा परीक्षा में मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी, अंगना में शिक्षा में वालंटियर ,बीआरजी, डीआरजी तथा वर्तमान में अंगना म शिक्षा की जिला समन्वयक प्रभारी लखनपुर के दायित्व का कुशल निर्वहन कर रही है । बच्चों को स्वयं के व्यय पर जुता-मोजा, काँपी ,पेन ,पेंसिल समय -समय पर प्रदान करती रहती है। बच्चों को अपनी स्वलिखित बाल पत्रिकाओं के माध्यम से भी नवाचार का प्रयोग करते हुए उन्हें शिक्षा प्रदान करती हैं ।साथ ही अंगना म शिक्षा में उनके कुशल नेतृत्व में लखनपुर विखासखंड की प्रथम स्मार्ट माता पूरे छत्तीसगढ़ में इंटरव्यू के लिए चुनी गयी थी।

