कुसमी (अमित सिंह) ।विकासखंड कुसमी में आज क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की मुख्य अतिथि में विकासखंड स्तरीय नव प्रवेश शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ।कक्षा छठवीं एवं नवमी में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को विधायक चिंतामणि महाराज सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया साथ ही उन्हें वर्ष 2023 के शिक्षा सत्र में प्रवेश कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।आज के इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुसमी द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए विकासखंड स्तर पर संचालित सभी विद्यालय के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इसके बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष हरीश मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमन्त सिंह ,जनपद सदस्य खसरु राम बुनकर, जनपद सदस्य देव धन भगत द्वारा कार्यक्रम का संबोधन किया गया।विधायक चिंतामणि महाराज द्वारा शाला प्रवेश उत्सव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चों के लिए दिए गए पुस्तक का संदेश वाचन करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को पढ़कर सुनाया जिसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में एवं शासन की मंशा को अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की समस्याओं के बारे में भी बताया गया एवं समयानुसार अभिभावक सम्मेलन की भी बात कही गई ।संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण शिक्षा जो जीवन पर्यंत बहुत ही महत्वपूर्ण है इसकी भी शिक्षा देने की बात कही। साथ ही दूरस्थ अंचलों में शिक्षकों की उपस्थिति या अनुपस्थिति पर कहा कि अधिकारी टीम गठित कर विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें जिससे कि विद्यालयों में निरंतर पढ़ाई हो सके।
वही शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा द्वारा उपस्थित मंच एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष की भांति इस वर्ष शासकीय विद्यालयों में शिक्षा का औसत प्रतिशत और वर्षो की अपेक्षा काफी कम है कहीं ना कहीं कुछ कमी है इसे सुधार की आवश्यकता है ,साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं इसका मतलब शासकीय विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पाती है सभी शिक्षक इस बात का भी ध्यान रखें कि प्राइवेट विद्यालय से अच्छी शिक्षा का स्तर शासकीय विद्यालय में हो, जिससे कि उन्हें उच्च गुणवत्ता का शिक्षा प्रदान कर सकें साथ उन्होंने बताया कि जहां-जहां विद्यालयों के जीर्णोद्धार मरम्मत की आवश्यकता है माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मनसा अनुरूप सभी जगह मरम्मत कार्य एवं अतिरिक्त कक्ष हेतु राशि भी प्रदान की गई है, जो विकासखंड के कई जगहों पर काम चल रहा है उसमें अच्छे से निगरानी की आवश्यकता है। बारी- बारी से मंच का संचालन जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमन्त सिंह जनपद,जनपद सदस्य देव धन भगत एवं खसरू राम द्वारा किया गया साथ ही बालको को प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करने की सलाह भी दी गई। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों द्वारा फलदार वृक्ष का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिन्हा द्वारा सफल पूर्वक किया गया, आज के इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्म जयसिंह, पूर्व प्राचार्य राजेंद्र भगत , पी.सी.सी. सदस्य सोनू अली,अब्दुल्ला खान ,मन्नू खान, पार्षद छत्रपति, सैफी अली , एल्डरमैन सुशील दुबे, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, मनान खान, पंकज दुबे पार्षद ललित लोलन निकुंज सहित सभी संकुल के संकुल प्रभारी शिक्षक, शिक्षिकाएं , पत्रकार साथी गण सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे