Sarguja express……
अंबिकापुर.आबकारी उड़नदस्ता टीम ने दर्री पारा अंबिकापुर की सरस्वती साहू के कब्जे से 21 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्रवाई की है.
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने सरगुजा जिले के थाना मणिपुर अंतर्गत दर्रीपारा में आज महुआ शराब विक्रेता पर बड़ी कार्रवाई की। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर अंतर्गत दर्री पारा निवासी सरस्वती साहू अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बना रही है और बिक्री कर रही है..सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़नदस्ता टीम ने सरस्वती साहू के घर दबिश दी,,घर की तलाशी लेने पर एक कमरे में दो चढ़ी भट्टी पाई गई जिसमें महुआ शराब बन रहा था. दूसरे कमरे में 4 प्लास्टिक के डब्बे में लगभग 100 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया चढी भट्टी और बनी हुई महुआ शराब को मिलाकर कुल 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया,, आरोपिया सरस्वती साहू को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई जिसमे स्टाफ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरस्वती साहू एवं उसका परिवार बहुत समय से महुआ शराब के बहुत बड़े विक्रेताओं में शामिल हैं परंतु आज हमें बड़ी सफलता हाथ लगी जब रंगे हाथों चढी भट्टी के साथ आरोपिया को पकड़ा गया।