अम्बिकापुर। अनोखी सोच समाज सेवी संस्था के द्वारा तालाबों की गंदगी दूर करने की पहल शुरू की गई है। मूर्तियों के विसर्जन से तालाब में हुई गंदगी को देखते हुए आज संस्था के सदस्यों द्वारा कन्या-परिसर रोड पर स्थित बिशुनपुर तालाब की साफ सफाई की गई।
गत दिवस अनोखी सोच समाज सेवी संस्था ने जेल के समीप स्थित तालाब में बेतरतीब तरीके से विसर्जित की गई गणेश जी की मूर्तियों की सफाई की थी, और संकल्प लिया था कि इसी तरह अन्य तालाबों की सफाई भी की जाएगी। इसी तारतम्य में आज अनोखी सोच संस्था के स्वयंसेवकों ने कन्या-परिसर रोड पर स्थित बिशुनपुर तालाब की सफाई की गई और गणेशजी की मूर्तियों के अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें गाड़ी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का पुनीत कार्य किया गया। चुंकि आगामी दिनों में दुर्गा-पूजा एवं छठ का त्योहार है इसलिए क्रमवार तरीके से अन्य तालाबों की सफाई का भी संकल्प लिया गया। इस कार्य में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी, चंद्रप्रताप सिंह, भुनेश्वर साहू ,( लाल जी)सुनील साहू, संजू चटर्जी, अनिल तिवारी,विशाल साहू,आकाश साहू,
गजानंद साहू,विकाश साहू, अविनाश साहू,विक्की साहू,
कार्तिक मिंज,निशांत जायसवाल, नीरज साहू,गोपी साहू,
रूपेश साहू,रमेश साहू एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।