22 November 2024
मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन की खास तैयारियां, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लगभग आधे दर्जन से ज्यादा मल्टीबूथ भवनों का स्वयं किया निरीक्षण,,,जहां एक ही भवन या परिसर में एक से अधिक बूथ, वहां एंट्री-एग्जिट अलग, सभी मतदान के केंद्रों में पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था, आवश्यक बैरिकेडिंग, छठ त्यौहार के मद्देनजर व्रती महिलाओं का विशेष देने के निर्देश,,,मतदाताओं से अपील- आपकी सुविधा के लिए सारी तैयारियां, वोट करने जरूर आएं
चुनाव राज्य

मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन की खास तैयारियां, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लगभग आधे दर्जन से ज्यादा मल्टीबूथ भवनों का स्वयं किया निरीक्षण,,,जहां एक ही भवन या परिसर में एक से अधिक बूथ, वहां एंट्री-एग्जिट अलग, सभी मतदान के केंद्रों में पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था, आवश्यक बैरिकेडिंग, छठ त्यौहार के मद्देनजर व्रती महिलाओं का विशेष देने के निर्देश,,,मतदाताओं से अपील- आपकी सुविधा के लिए सारी तैयारियां, वोट करने जरूर आएं


अम्बिकापुर /
जिले में 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। लोकतंत्र के इस महापर्व की बेहतर तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार मंगलवार को स्वयं शहरी क्षेत्र में स्थित आधे दर्जन से ज्यादा मल्टीबूथ भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे। मल्टीबूथ भवन यानी ऐसे भवन या परिसर जहां, एक से अधिक मतदान केंद्र स्थित हैं। इनमें आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। जिन शहरी मतदान केंद्रों में पिछले विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा है, उन मतदान केंद्रों में पहुंचकर आवश्यक सुविधाओं के विस्तार पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिससे शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में बढ़ सके। इसमें जहां एक ही भवन या परिसर में एक से अधिक बूथ हैं, वहां एंट्री-एग्जिट अलग किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी मतदान के केंद्रों में पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था, आवश्यक बैरिकेडिंग पर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने मतदान केन्द्रों का जायजा लेते हुए कहा कि अंबिकापुर शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम पाया गया है, जिसका कारण लंबी लाइन या मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया में अधिक समय लगना आदि हो सकता है। इस हेतु उन्होंने कतार में लगने वाले मतदाताओं सहित मतदान केंद्र में प्रतिक्षरता मतदाताओं के बैठने के लिए छायादार सुविधा बनाने निर्देशित किया है जिससे मतदाता को मतदान करने ने किसी तरह की दिक्कत ना हो। वे मतदान करने के प्रति प्रोत्साहित हों। म्युनिसिपल स्कूल परिसर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, बुजुर्ग, एवं आगामी त्यौहार छठ को ध्यान में रखते हुए व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।
इन मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण –
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 94 टीसीपीसी एरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 फुन्दुरडिहारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 122 चित्रसेन मुहल्ला, मतदान केन्द्र क्रमांक 121 सोनी मोहल्ला, मतदान केन्द्र क्रमांक 98 सियानसदन मोहल्ला, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 सोनी मोहल्ला नमना, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शासकीय कन्या महाविद्यालय, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 शासकीय कन्या महाविद्यालय पश्चिमी कक्ष, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 शासकीय कन्या महाविद्यालय उत्तरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 प्राथमिक शाला पर्राडाड़, मतदान केन्द्र क्रमांक 113 मोमिनपुरा-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 54 मायापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 56 मायापुर-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 मायापुर-4, मतदान केन्द्र क्रमांक 71 पुलिस लाइन, मतदान केन्द्र क्रमांक 70 पुलिसलाईन, मतदान केन्द्र क्रमांक 72 डीसी रोड पुलिस लाइन, मतदान केन्द्र क्रमांक 67 बौरीपारा-1, मतदान केन्द्र क्रमांक 53 बौरीपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 51 बौरीपारा शिकारी रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 68 बौरीपारा-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 खजुरपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 इमलीपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बह्मपारा शामिल है।
वोटिंग परसेंट बढ़ाने मुख्य बिंदुओं को समझने का किया गया है प्रयास
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने इस बार मुख्य बिंदुओं को समझने का प्रयास किया गया और मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर लोगों के लिए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया को बढ़ाया जा रहा है। ये पूरी व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि जितने भी वोटर्स हैं, दिव्यांग, महिला, बुजुर्ग सहित युवा मतदाता, आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और जिले का वोटिंग प्रतिशत शहरी क्षेत्र में भी बढ़े तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अच्छे से पालन हो। उन्होंने मतदाताओं से अपील भी की है कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियां की जा रही हैं, वोट देने सभी मतदाता जरूर आएं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, नगरनिगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, रिटर्निंग अधिकारी अंबिकापुर, राजस्व विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, पीएचई, पीडब्ल्यूडी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *