Sarguja express
अंबिकापुर.. पुराने न्यायालय भवन से लगे क्षेत्र में ही न्यायालय भवन बनाने की मांग को लेकर लगभग एक हफ्ते से हड़ताल पर बैठे अंबिकापुर के वकीलों की हड़ताल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन पर खत्म हो गई है… गुरुवार से पहले की तरह न्यायालय का कामकाज शुरू हो जाएगा. वकीलों की हड़ताल से पक्षकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
बता दे की अंबिकापुर.जिला अधिवक्ता संघ, सरगुजा (अंबिकापुर) की संघर्ष समिति द्वारा लिए गए सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार 07 नवम्बर से संघ से पंजीकृत सभी अधिवक्ता गण अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए थे। यह निर्णय न्यायालय भवन को वर्तमान स्थल पर ही निर्मित किए जाने की जनभावना और अधिवक्ता समुदाय की दीर्घकालिक मांग को लेकर लिया गया था।
बताया जा रहा है कि स्थानीय अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिले गया था जहां अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए चीफ जस्टिस ने आश्वासन दिया कि अधिवक्ता जहां चाहते हैं वही भवन बनेगा. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल फिलहाल समाप्त कर दी है.

