16 October 2025
ब्रेकिंग न्यूज़….15 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तारः सीमांकन के लिए मांगे थे 20 हजार रुपये
कार्रवाई क्राइम राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़….15 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तारः सीमांकन के लिए मांगे थे 20 हजार रुपये

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील कार्यालय में पकड़ा गया

 

अम्बिकापुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के तहसील कार्यालय में पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते
सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीमांकन के लिए भू-स्वामी से पटवारी ने 20 हजार रुपए मांगा था। 15 हजार रुपए में तय होने के बाद
इसकी शिकायत पर सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है । टीम मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम विनायकपुर निवासी राजेश यादव ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए एक वर्ष पूर्व आवेदन किया था। सीमांकन के लिए दोहना पटवारी हलका के पटवारी महेंद्र कुजूर ने 20 हजार रुपए की मांग की थी, जबकि दोहना पटवारी के क्षेत्र में विनायकपुर नहीं आता है। उसकी दोस्ती विनायकपुर के पटवारी से है। बार-बार पैसे मांगे जाने एवं जमीन का सीमांकन नहीं होने से परेशान राजेश यादव ने इसकी शिकायत सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की थी। सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर कार्रवाई के लिए योजना बनाई।
तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी पटवारी महेंद्र कुजूर ने शिकायतकर्ता राजेश यादव को रिश्वत की रकम लेकर तहसील कार्यालय शंकगरढ़ बुलाया था। योजना के अनुसार एसीबी सरगुजा की टीम टीआई शरद सिंह के नेतृत्व में शंकरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंची। राजेश यादव ने जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी को सौंपी, एसीबी की टीम ने उसे धर
दबोचा। पटवारी के पास से रिश्वत की रकम जब्त कर लिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
विनायकपुर क्षेत्र का पटवारी रिश्वत लेने के दौरान उपस्थित नहीं था, जिसके कारण वह बच गया। राजेश यादव ने बताया कि उससे सीमांकन के लिए रिश्वत की मांग महेंद्र कुजूर द्वारा ही की जा रही थी, और उसकी जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा था। दोनों की मिलीभगत इसमें थी। टीम पटवारी को लेकर शंकरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंची, जहां आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *