अंबिकापुर । मंगलवार को जंगल से भटक कर एक कोटरा अंबिकापुर के रिहायशी इलाके घुटरापारा पहुंच गया। जंगली कोटरा को कुत्तों ने किया घायल कर दिया।
कुत्तों से बचने के लिए वह एक घर घुस गया।
घर वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कोटरा को पशु चिकित्सालय में इलाज कर संजय पार्क में रखा है।