16 October 2025
बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी   कर थमाई फर्जी मार्कशीट….दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट का प्रिंट आउट, व्हाट्सएप चैटिंग, एडमिशन की रसीद जप्त
कार्रवाई क्राइम देश राज्य

बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी   कर थमाई फर्जी मार्कशीट….दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट का प्रिंट आउट, व्हाट्सएप चैटिंग, एडमिशन की रसीद जप्त

Sarguja express…..

अंबिकापुर. बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी   कर फर्जी मार्कशीट देने के मामले मे कोतवाली पुलिस ने 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है.पुलिस टीम द्वारा मामले मे बीएड का फर्जी मार्कशीट का प्रिंट आउट एवं व्हाटसअप चैटिंग का प्रिंट आउट, एडमिशन की रशीद जप्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कैस मोहम्मद निवासी खैरबार रोड चांदनी चौक मायापुर अंबिकापुर के द्वारा  25 जुलाई कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2022 के प्री बी एड एंट्रेंस परीक्षा में प्रार्थी की बेटी शामिल हुई थी, रिजल्ट बाद आगे की पढाई के लिये उपयुक्त कॉलेज की तलाश में थी, इसी दौरान पीजी कॉलेज के सामने, राइस मिल रोड निवासी करन सग्गर पिता सतीश सग्गर प्रार्थी से संपर्क कर खुद को आरंग जिला रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर बताते हुए कहा कि वह बी ए ड की डिग्री कोर्स करा देगा और कोर्स के चारों सेमेस्टर की फीस 80000/- रूपये होना बताया। बात होने के बाद प्रार्थी करन सग्गर के झांसे में आकर में कुल 40000/- रूपये की नकद राशि करन सग्गर कों दें दिया, बाद मे प्रार्थी करन सग्गर से अपनी बेटी के एडमिशन के बारे में जानना चाहा तो करन सग्गर एवं उसके पिता सतीश सग्गर कॉलेज अपना होना बताते हुए नॉन अटेंडिंग सर्टिफिकेट दें देने की बात कहकर टालमटोल करने लगे, एक वर्ष बीतने के बाद आरोपी करन प्रार्थी कों झांसा दिया कि वह बी. एड का मार्कशीट दिला देगा। जो करन सग्गर बाद मे कलिंगा यूनिवर्सिटी के नाम का छपा दो सेमेस्टर का मार्कशीट प्रार्थी कों व्हाट्सएप मे भेजा है, जो पूरी तरह से नकली है। इस रिजल्ट का यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर कोई पुष्टि नहीं होती है।आरोपी करन सग्गर तथा उसके पिता सतीश सग्गर दोनों मिलकर योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर कुटरक्ति दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी से 40000.00 रुपये की धोखाधड़ी किये है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 420, 120(बी), 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहों का कथन दर्ज किया गया तथा आरोपी करन सग्गर के ‌द्वारा व्हाटसअप मोबाईल के जरिये प्रार्थी को उसकी पुत्री का बीएड का फर्जी मार्कशीट भेजा गया है उसका प्रिंट आउट व व्हाटसअप चैटिंग का प्रिंट आउट पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी करन सरगर के ‌द्वारा पार्थी को भेजे बीएड का मार्कशीट का परीक्षण कलिंगा युर्निवर्सिटी से कराया गया है। जो आरोपी ‌द्वारा भेजे गया मार्कशीट फर्जी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे शामिल आरोपी सतीश सग्गर आत्मज सी. एल. सग्गर उम्र 62 वर्ष निवासी पीजी कॉलेज के सामने किसान राइस मिल के पास अंबिकापुर कों पूर्व मे प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी करन सग्गर कों पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपी द्वारा अपना नाम करन सग्गर आत्मज सतीश सग्गर उम्र पीजी कॉलेज के सामने किसान राइस मिल के पास अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले मे एडमिशन का रशीद जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक देवेंद्र पाठक, लालभुवन सिंह, एवं थाना कोतवाली के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *