Sarguja express…..
अंबिकापुर…. छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले बीती रात 10 से 11 बजे के बीच बलरामपुर विकासखंड के ग्राम लुती के करीब चार दशक पुराने लुती बांध के टूट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जो आपस में सास बहू थे वही एक पुरुष एक महिला एवं दो बच्चे लापता है। देर रात सूचना पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस को सूचना दी। लापता लोगों के तलाश में आधा दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोग खोजबीन में लगे हैं।
बीती रात मूसलाधार बारिश के बाद रात्रि 10 से 11 के बीच लुती बांध के टूटने से बांध के नीचे रह रहे दो घरों के लोग इसके बुरी तरीका से चपेट में आ गए जिससे रजनति पति गणेश उम्र 26, वर्ष बतशिया पति रामवृक्ष उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। दोनों आपस में सास बहू थे। वही घर मालिक रामवृक्ष की बड़ा बेटा एवं बहू रजनति के दो बच्चे भी पानी में बह गए। देर रात सूचना पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची पूरी रात लोगों की खोजबीन जारी है अभी भी मौके पर आधा दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोग प्रशासन के साथ खोजबीन में लगे हैं।
रामवृक्ष ने भाग कर जान बचाई
बांध के नीचे रहने वाले रामवृक्ष के बहू एवं पत्नी की बांध टूटने के बाद चपेट में आने से मौत हो गई वहीं इसके बड़ा बेटा बहू एवं बहू के दो बच्चे बह गए इस बीच रामवृक्ष ने किसी प्रकार से भाग कर अपनी जान बचाई मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा चोटील हुए रामवृक्ष को जिला अस्पताल बलरामपुर एंबुलेंस से भेजा गया।
बांध से 500 मीटर की दूरी पर था दो घर जो आया चपेट में पांच घर के लोग बाल बाल बचे
लूती बांध से नीचे करीब 500 मीटर की दूरी पर दो घर था जो बांध टूटने के बाद बांध का पानी दोनों घर पर आफत बनकर आया वहीं इसके और नीचे पांच घर थे परंतु समय रहते इन पांच घरों के लोग घर से बाहर निकल गए जिससे सभी की जान बची।