Sarguja express
अंबिकापुर,। अंबिकापुर विकासखंड के शा० उ० मा० वि० बड़ादमाली में विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में धार्मिक संबंधी प्राचार-प्रसार हेतु स्लोगन,प्रार्थना में सामुहिक रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ पार्टी गत टिप्पणी करना एवं सामुहिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को निरादर करने जैसे शिकायत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा कलेक्टर से करते हुए त्वरित कार्रवाई कि मांग की है।
शिकायत में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सीतापुर अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ादमाली, वि०ख०-अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छ.ग.) में पदस्थ प्राचार्य मंजू कुजूर के द्वारा विद्यालय में निम्न अनुचित गतिविधियां कि जा रही है।प्राचार्य अधिकतर समय विद्यालय देर से आती है, जिससे विद्यालय स्टॉफ भी देर से आते है, विद्यालय कभी भी समय पर संचालित नहीं होने की शिकायत है।शनिवार के दिन प्रायः अनुपस्थित होना और आन ड्यूटी रजिस्टर में दिखा कर अनावश्यक रूप से अनुपस्थित रहने की शिकायत है।शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार संस्था प्रमुख को भी नियमित कालखण्ड कक्षाओं में लेने होते है परन्तु प्राचार्य द्वारा कभी भी कोई क्लास नहीं ली जाती है जिसकी शिकायत है।स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मारपीट, विद्याथिर्यो के साथ गाली गलौज, टीसी काटने की धमकी देने की शिकायत है। शासन द्वारा प्राप्त प्रतिवर्ष शाला अनुदान राशि व अन्य मदों से प्राप्त राशि में अनियमितता की शिकायत है।विद्यार्थियों में जाति भेद भाव एवं टिप्पणी करने की भी शिकायत है।उक्त बिन्दुओं के शिकायतों के आधार पर मामलों को त्वरित जॉच कर कार्यवाही करने के लिए सीतापुर विधायक ने सरगुजा कलेक्टर को निर्देशित किया है।