5 November 2025
बच्चे और बुजुर्ग की डूबने से मौतः नदी में नहाने उतरे बच्चे का शव 1 किमी दूर मिला
हादसा राज्य

बच्चे और बुजुर्ग की डूबने से मौतः नदी में नहाने उतरे बच्चे का शव 1 किमी दूर मिला

Sarguja express…..

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में नदी में नहाने गए 7 साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में नशे की हालत में डबरी में गिरी 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के केसला निवासी अनिल लकड़ा का बेटा अनमोल लकड़ा (07)
शुक्रवार शाम स्कूल से लौटने के बाद साथी के साथ खेलने निकला था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे मान नदी पुल के पास पहुंचे। नहाने के दौरान अनमोल नदी के तेज बहाव में बह गया। साथ मौजूद बच्चे ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और करीब 1 किमी दूर ढेलसरा के नवापारा में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक कक्षा पहली का छात्र था।

डबरी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

दूसरी घटना ग्राम नकना की है, जहां सुखनी पति सयतु (70) शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी। शाम को उसका शव डबरी में तैरता मिला। ग्रामीणों ने सीतापुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन 16 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार महिला नशे की हालत में थी और उसके पीठ में शराब की बोतलें बंधी हुई थीं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *