अंबिकापुर.राष्ट्रीय हिन्दू संगठन जिला सरगुजा ईकाई का साप्ताहिक समागम स्थानीय सत्तीपारा शिव मंदिर में आयोजित किया गया। समागम में समाज के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र सिंह के साथ साथ बहन नीलम शर्मा एवं बहन सारिका मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। समागम में विभिन्न स्थानीय समस्याओं के साथ साथ विशेष रूप से संगठन के मूल उद्देश्यों पर विचार विमर्श कर यह संकल्पित किया गया कि शहर के प्रत्येक मंदिर में रविवार को आस पास के बच्चों को सनातन संस्कृति और सभ्यता के अनुसार संस्कार की कम से कम एक घंटे शिक्षा दी जाए। इसके लिए सभी मंदिरों के पूजारी गण से अनुरोध किया जाएगा। इसके साथ हिंदू भाइयों को जाति पांती से ऊपर उठकर एक दूसरे को परस्पर वार्तालाप संवाद स्थापित करने हेतु प्रयास किया जाएगा। साथ ही हिंदू भाइयों को गुमराह कर किये जा रहे धर्मांतरण पर नियमानुसार प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रशासन को निवेदन किया जाएगा। समागम में श्रीमती सारिका मिश्रा एवं श्रीमती नीलम शर्मा नीलम ने सुमधुर भजनों के साथ-साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ भी कराया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस के विश्वकर्मा, गोवर्धन मिश्रा, पंडित रामनारायण शर्मा, यमुना पाण्डेय, अरविंद सिंह, हरिशंकर सिंह,आशा शुक्ला,तारा सोनी, पूनम केशरी इत्यादि उपस्थित रहे।
आयोजन
आस्था
ख़बर जरा हटके
बैठक
राज्य
प्रत्येक मंदिर में रविवार को आस पास के बच्चों को सनातन संस्कृति और सभ्यता के अनुसार संस्कार की कम से कम एक घंटे शिक्षा देने लिया गया संकल्प….राष्ट्रीय हिन्दू संगठन जिला सरगुजा ईकाई का साप्ताहिक समागम स्थानीय सत्तीपारा शिव मंदिर में आयोजित
- by Chief editor Deepak sarathe
- 19 February 2024
- 0 Comments
- 391 Views

Related Post
कविता…”अन्तर्द्वंद”….माँ कह रही थी अब मैं मुस्कुराता नहीं
26 September 2025
अवैध प्रार्थना सभा पर रोक, 6 पर कार्रवाई
26 September 2025
बिरला ओपन माइंड स्कूल पर 1 लाख का
26 September 2025
शिक्षकों के संलग्नीकरण पर रोक के बावजूद जारी
25 September 2025
*कैलिफोर्निया बादाम के साथ मनाएं वर्ल्ड हार्ट डे*
24 September 2025