Sarguja express…..
अंबिकापुर. पीकप वाहन चोरी के मामले मे खरीददार आरोपी समेत कुल 3 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया पीकप वाहन बभनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी अविनाश कुमार ताम्रकार साकिन ग्राम तपकरा थाना जिला जशपुर हाल मुकाम श्रीगढ़ थाना अम्बिकापुर का 22 अगस्त को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/08/25 के दरम्यानी रात प्रार्थी के सकेण्ड हेड पीकप वाहन क्रमांक सीजी/10/एबी/0473 को काई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी गये पीकप वाहन के पता साजी दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अनिल पावले पिता धनपाल पावले उम्र 35 वर्ष निवासी कपाट बहरी थाना बतौली निवासी व्यक्ति उक्त पीकअप वाहन को घटना दिनांक को चोरी कर बभनी तरफ विक्रय किया है, कि सूचना तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही अनिल पावले को पुलिस हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दिनांक घटना को धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए अपने पूर्व परिचित साथी संदीप कुशवाहा निवासी कोटराही बसंतपुर के सहयोग से उक्त पीकप कों ग्राम चैनपुर आसनडीह निवासी मुनेश कुमार कुशवाहा को 1.50 लाख रूपये में बेचने का सौदा कर खरीददार आरोपी मनीष कुमार कुशवाहा से कुल 11 हजार रुपये प्राप्त कर अपने साथी संदीप कुशवाहा को खर्च के लिए 1000/- रुपये देना बताया है, बाकी रकम स्वयं रखना एवं उक्त रकम खाने पिने मे खर्च हो जाना बताया है, आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल साथी आरोपी संदीप कुशवाहा आत्मज रामप्रकाश कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी कोटराही थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना करीत किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर मामले मे खरीददार आरोपी मुनेश कुमार कुशवाहा आत्मज रामजनक कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी चैनपुर आसनडीह थाना बभनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश के कब्जे से चोरी का पीकअप वाहन को बरामद किया गया है, मामले में चोरी के पीकअप वाहन को खरीदी बिक्री करते पाये जाने पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे धारा 317 (2),3 (5) बी. एन. एस. जोड़ कर प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा, विकास मिश्रा सक्रिय रहे।