Sarguja express….
अंबिकापुर. बलरामपुर जिले में 3 युवकों ने नाबालिग छात्रा को किडनैप कर गैंगरेप किया है। दिवाली की शाम घर से कुछ दूर पर पटाखा फोड़ रही नाबालिग को तीनों युवक जबरन उठाकर ले गए। फिर पानी टंकी से लगी नर्सरी में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।वारदात के 3 बाद यानी 24 अक्टूबर को पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों में से एक आरोपी लड़की के स्कूल में ही पढ़ता है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के परिवार वाले खेती किसानी करते हैं। 14 साल की छात्रा गांव के स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ती है। दिवाली की शाम छात्रा घर से कुछ दूर पर पटाखा फोड़ रही थी। तभी वहां पवन बघेल (18), रिंकू नागवंशी (20) और राजू टोप्पो (19) आ धमके। नाबालिग को खींचते हुए पास ही पानी टंकी से लगे नर्सरी में ले गए। फिर बारी-बारी कर रेप किया। वारदात के बाद तीनों मौके से भाग निकले। इनमें से एक आरोपी छात्रा को पहले से जानता था। दरअसल, जिस स्कूल में नाबालिग पढ़ती है, उसी स्कूल में आरोपी भी पढ़ता है। डरी-सहमी छात्रा किसी तरह घर पहुंची, लेकिन उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया। तबीयत बिगड़ने पर उसने शुक्रवार को परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने उसे थाने लेकर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
इस मामले में एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी पवन बघेल (18), रिंकू नागवंशी (20) और राजू टोप्पो (19) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 70 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

