Sarguja express….
अनोखी सोच द्वारा नाग पंचमी पूजा एवं कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
अंबिकापुर.नागपंचमी के शुभ अवसर पर अंबिकापुर शहर की अनोखी सोच सामाजिक संस्था ने अपने धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के उद्देश्यों के अंतर्गत स्थानीय बाबा विश्वनाथ एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा का कार्य सम्पन्न कराया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चन किया और महादेव और बजरंगबली से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात संस्था द्वारा मणिपुर क्षेत्र में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रारंभ कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। कुश्ती में छोटी उम्र से लेकर बड़े पहलवानों ने अपने कुश्ती के जोहर का प्रदर्शन किया। जिसमें दर्शकों ने पहलवानों के पैतरों और कुश्ती देखने का जबरदस्त आनंद लिया। संस्था के द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर प्रांगण में पूजा उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। आज की कुश्ती के कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के विजेता अनुज खेस को 15000 रुपए और उपविजेता ऋषभ मिश्रा को 7100 रुपए की राशि तथा जूनियर वर्ग के प्रथम विजेता शांतनु साहू को 5100 रुपए और उपविजेता अगत मुंडा को र 3100 रुपए की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई । इसके उपरांत प्रतिवर्ष की भांति सायंकाल 6:00 बजे से बजरंगबली के यश प्रतिष्ठा एवं भक्ति के प्रतीक ध्वज के साथ बड़ी झांकी और जुलूस के रूप में जागरण यात्रा भी संपन्न हुई। जिसमें नगर के भक्ति भाव रखने वाले श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस प्रकार नाग पंचमी का पूरा दिन भक्ति भाव , शारीरिक सौष्ठव एवं एकजुटता को प्रेरित करने से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव , निश्चल सिंह , विनोद अग्रवाल, पार्षद मनोज कंसारी , सुरेश मलिक एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। उक्त समस्त कार्यक्रमों का संपादन एवं संचालन अनोखी सोच संस्था के द्वारा किया गया, जिसमें संस्था के अध्यक्ष प्रकाश साहू, अभय साहू ,पंकज चौधरी, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला , राजकुमार साहू,मोती ताम्रकार,अरुण अग्रवाल, लरंग मुंडा,जवाहर साहू, सुनील साहू, बजरंग,भोला रक्सेल, बनाफर मुंडा , सावन और कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही।