5 July 2025
दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम राज्य

दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का आरोपी गिरफ्तार

Sarguja express

अम्बिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों के आरोपी को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर, कुल 2 वाहन बरामद किया गया है। सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी क्रम मे प्रार्थी डॉ. अरुण कुमार सिंह निवासी भगवानपुर होटल माखन विहार के पास थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 01 जुलाई कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 28 जून कों प्रार्थी अपने स्कूटी हौंडा एक्टिवा सीजी/15/सीपी /5866 कों अपने घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर चला गया था, थोड़ी दीं बाद घर के बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा एक्टिवा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के स्कूटी कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल मे लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया एवं मामले के आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम कों दौरान पता तलाश मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि बाबूपारा निवासी संदीप यादव उक्त स्कूटी वाहन कों चोरी किया है, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही संदीप यादव की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम संदीप कुमार यादव आत्मज जीतू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बाबूपारा अंबिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों प्रार्थी का स्कूटी मौक़े से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग स्कूटी बरामद किया गया है, आरोपी से अन्य मोटरसायकल चोरी के मामलो मे हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक 25 जून कों गायत्री हॉस्पिटल के बाहर से एक अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/डीटी/6394 की चोरी कर उपयोग करने के दौरान ख़राब होने पर लावारिस हालत मे छोड़ देना बताया है, जिसे पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे दिनांक 03/07/25 कों सुभाषनगर से लावारिस हालत मे जप्त किया गया था, अपाचे मोटरसायकल चोरी के मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बी. एन. एस. के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दोनों प्रकरणों मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह सोनवानी, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा, संजय कुजूर सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *