Sarguja express….
अंबिकापुर. विवाह के 18 साल बाद दूसरी पत्नी के भाग जाने से परेशान पति ने जहर सेवन कर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगामा निवासी कृष्णा दास उम्र 55 वर्ष पहली पत्नी के देहांत के बाद 18 वर्ष पहले दूसरा विवाह बलरामपुर क्षेत्र निवासी महिला के साथ किया.करीब डेढ साल से मेरी उसका चाल चरित्र ठीक नही था, जिस बात से
कृष्णा दास परेशान रहता था। बयान में यह बात सामने आई है कि करीब एक महिना पहले से उसका का संबंध जोडा पीपल पास डेयरी दुकान का संचालन के साथ था.
इस बात को लेकर गांव के बुजुर्गों के द्वारा महिला एवं उक्त पुरुष को समझाया भी गया था. 30 अक्टूबर की रात कृष्ण एवं उसकी दूसरी पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद उसकी पत्नी घर से भाग गई. 31 अक्टूबर को कृष्ण उसे खोजने के लिए निकला और रात 11:00 बजे घर वापस आया. नशे में उसने जहर का सेवन कर घर के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. घर वाले उसे मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

