अम्बिकापुर . शहर से लगे सांडबार वनेश्वरी माता के मंदिर मे अब लम्बोदर महाराज भी विराजमान होने वाले है,यहां विशाल,भव्य और बेहद ही आर्कषक श्री सिद्धि विनायक मंदिर की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा 14 फरवरी को होगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 फरवरी को वेदी विधि निर्माण के बाद आज सोमवार को कलश यात्रा अधिकारी जाएगी. कलश यात्रा बंजारी शिव मंदिर से सुबह के समय प्रारंभ होकर सांडबार वनेश्वरी माता मंदिर पहुंचेगी.बता दे कि दर्रीपारा के रहने वाले राकेश साहू ने अपने पूर्वजों की याद में यहां विशाल,भव्य और बेहद ही आर्कषक श्री सिद्धि विनायक मंदिर का निर्माण कराया है. 13 फरवरी को देव वेदी पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा,14 फरवरी को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य ब्राह्मणों के मंत्रोचारण के साथ पूर्ण किया जाएगा, 14 फरवरी को ही ब्राह्मण भोज, कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
आयोजन
आस्था
राज्य
जिले के पहले भव्य श्री सिद्धिविनायक मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज निकलेगी कलश यात्रा….वनेश्वरी धाम में अब माता के साथ गजानंन महाराज के दर्शन का भी मिलेगा लाभ,… स्थापना होगी 14 फरवरी को
- by Chief editor Deepak sarathe
- 12 February 2024
- 0 Comments
- 261 Views

Related Post
नशीले इंजेक्शन और सिरप की तस्करी के मामले
8 May 2025