18 October 2024
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर ….कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हो रहा प्रभावित
राज्य स्वास्थ

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर ….कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हो रहा प्रभावित

कुसमी (अमित सिंह )। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे विभिन्न विभाग के कर्मचारी संघ अपनी अपनी मांगों को लेकर तूल पकड़ते नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज नगर कुसमी के दुर्गा मंडप में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी 4 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य सुविधाओं में बाधा उत्पन्न होना लाजमी है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत जवाहर नगर के एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम करने में काफी लेट लतीफ हुई , लेकिन फिर भी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी उदारता दिखाते हुए 3:00 पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया।इधर स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांग गृह विभाग के समान वेतनमान ,सातवें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, महंगाई भत्ता 9% केंद्र सरकार के समान एवं वेतन विसंगति 15 वर्षों से लंबित है इसके निराकरण के अलावा 24 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत जारी है ,जिसमें अरुण तिवारी- प्रांतीय संगठन सचिव ,संजीव कुमार भगत- जिला उपाध्यक्ष ,दशरथ प्रसाद गुप्ता -जिला सलाहकार, सुरेंद्र पाल गुप्ता- वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,बसंत सिंह- संभागीय संगठन मंत्री, कविता सोलंकी -ब्लॉक अध्यक्ष ,विनोद कुमार- ब्लॉक कोषाध्यक्ष, जितेंद्र गुप्ता एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *