18 October 2024
खबर का असर… चार पहिया वाहन से स्टंट किए जाने के मामले में पांच वाहनों पर 30000 से अधिक का चालान
कार्रवाई क्राइम राज्य

खबर का असर… चार पहिया वाहन से स्टंट किए जाने के मामले में पांच वाहनों पर 30000 से अधिक का चालान

अंबिकापुर. शहर के असामाजिक तत्वों द्वारा चार पहिया वाहन से स्टंट किये जाने पर सरगुजा पुलिस द्वारा  शख़्त कार्यवाही की गई है। श्रीगढ़ प्राइमरी स्कूल ग्राउण्ड में स्टंट कर रहे 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई । वाहन मालिकों से 30 हजार से अधिक की समन शुल्क वसूले गए ।

बता दें कि 19 फरवरी को श्रीगढ़ अम्बिकापुर के प्राथमिक स्कूल ग्राउण्ड में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चार पहिया वाहन इनोवा, थार, डस्टर आदि से तेज गति व खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए विडियो वायरल किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद  सरगुजा एक्सप्रेस ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर यातायात पुलिस अम्बिकापुर द्वारा 05 वाहनों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। 5 वाहनों से 30,000 से अधिक की राशि शमन शुल्क के रूप में वसूल की गई है।भविष्य में इस प्रकार की घटना अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा स्टंट किये जाने पर सरगुजा पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही के साथ उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतवानी भी दी गई है। सरगुजा पुलिस वाहन मालिको से अपील करती है कि नाबालिको तथा बिना लाइसेंस धारी व्यक्तियों को वाहन चलाने की अनुमति ना देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *