Sarguja express…..
रामानुजगंज। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम कलिकापुर में गुरुवार को वन विभाग की टीम द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई। कार्रवाई के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिकायत के शक में चार ग्रामीणों पर डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सभी घायलों को तत्काल 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज रेंज के अंतर्गत ग्राम कलिकापुर में रूप लाल यादव द्वारा वन भूमि पर मढ़ई का निर्माण किया गया था। वन विभाग की टीम ने पहले उस निर्माण को हटाया और बाद में दरोगा यादव के अतिक्रमण की जांच हेतु गांव के ही अनिल यादव, रूप लाल यादव और रामलाल यादव को साथ लेकर वन भूमि पर पहुंची। टीम मुनारा (सीमा चिन्ह) दिखाने के लिए इन ग्रामीणों को लेकर गई थी।
इसी दौरान दरोगा यादव को यह भ्रम हुआ कि इन्हीं लोगों की शिकायत पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आवेश में आकर उसने डंडे से हमला कर अनिल यादव, रूप लाल यादव, रामलाल यादव और सुशील यादव को मारकर घायल कर दिया। रूप लाल यादव और अनिल यादव के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बलरामपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना के बाद आरोपी घर में जाकर छुप गया
घटना के बाद आरोपी खेतों से दौड़ते हुए घर में जाकर छुप गया वन विभाग की टीम एवं पुलिस विभाग की टीम घर के बाहर खुलवाने का दरवाजा प्रयास कर रही है समाचार लिखे जाने तक दरवाजा बंद ही था।

