Sarguja express…..
अंबिकापुर.लगातार 8 वर्षों से अंबिकापुर शहर के फुटपाथ में गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए अंबिकापुर के युवाओं व नगर निगम पार्षद शुभम जायसवाल के द्वारा गरम कपड़ा प्रदान करने की मुहिम पूरे ठंड में चलाई जाती है. इस वर्ष भी ठंड का मौसम प्रारंभ होते ही युवाओं और नगर निगम पार्षद शुभम जायसवाल के द्वारा शहर में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया. कड़कड़ाती ठंड में शहर के कई इलाकों में आज भी फुटपाथ पर कई लोग रात बिताने पर मजबूर हैं ऐसे लोगों के लिए युवाओं की यह टीम लगातार रहता देने में जुटी हुई है.

बता दें कि क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए पार्षद शुभम जायसवाल के नेतृत्व में कुछ दिन पहले नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर शहर में अलाव जलाए जाने की मांग भी की गई थी. पार्षद के साथ युवाओं कि यह टोली पूरे ठंड भर जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराए जाने का कार्य करती है. जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते दौरान राहुल सोनी, अतुल ताम्रेकर, रवि सिंह, वंश,साहिल, अभिजीत, अनिकेत ,अभिज्ञ, निखिल सिंह समीर, सुशील, पीयूष उपस्थित रहे !

